मोतिहारी, जनवरी 1 -- डुमरियाघाट, निज संवाददाता । स्थानीय थाना में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी कर पैसा ऐंठने का मामला प्रकाश में आया है। मामले को लेकर सीवान जिले के जामो बाजार थाना स्थित जगदीशपुर गांव के रहने वाले इम्तेयाज अली ने गुरुवार को थाना में आवेदन दिया है। इसमें पुलिस को बताया है कि डुमरियाघाट थाना के मंगलपुर गांव के रहने वाले विकास कुमार विदेश भेजने के नाम पर उससे पासपोर्ट व वीजा के लिए 1 लाख 35 हजार रुपया लिया। जिसमें 75 हजार रुपया यूपीआई के माध्यम से तो 60 हजार नगद लिया है। जिसके बाद विकास कुमार ने उसे वीजा एवं फ्लाइट टिकट दिया। वीजा एवं फ्लाइट टिकट जांचने पर वह फर्जी पाया गया। इसको लेकर जब उसने विकास कुमार से संपर्क करना चाहा तो उसने फोन उठाना बंद कर दिया। वहीं उसने बताया है कि विकास कुमार उसका पासपोर्ट अपने पास रख लिया है। ...