गोपालगंज, नवम्बर 7 -- बैकुंठपुर। एक संवाददाता प्रखंड के डुमरियाघाट स्थित कार्तिक पूर्णिमा मेले में शुक्रवार को श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। मेले में फर्नीचर व ऊलेन का लाखों का कारोबार हुआ। यहां दीवान पलंग, महाराजा सोफा सहित अत्याधुनिक डिजाइन की काठ निर्मित फर्नीचर आकर्षण का केंद्र बन रहे हैं। पूर्वी चंपारण के केसरिया थाने के सुंदरपुर गांव के लकड़ी व्यवसाई रंजीत शर्मा ने बताया कि मेले में इस बार दीवान बॉक्स पलंग लेटेस्ट एवं आकर्षक डिजाइन में उपलब्ध है। सारण जिले के परसा निवासी लकड़ी व्यवसाय अमरजीत प्रसाद ने कहा कि आकर्षक डिजाइन के सोफा, डबल बेड का पलंग, ड्रेसिंग टेबल, डाइनिंग टेबल श्रद्धालुओं की पसंद है। उत्तर प्रदेश के बलिया से पहुंचकर अपनी दुकान लगाए फर्नीचर व्यवसाई पुनपुन शर्मा ने बताया कि तीसरे दिन तक चार पलंग, दो ड्रेसिंग टेबल व एक ...