मोतिहारी, नवम्बर 4 -- डुमरियाघाट, निज संवाददाता। सरोतर झील के सेंभुआपुर परिक्षेत्र में मंगलवार को पानी मे डूबने से एक युवक की मौत हो गयी। मृत युवक अर्जुन सहनी (45) है। जो सेंभुआपुर पंचायत के वार्ड पांच निवासी लालजी सहनी का पुत्र है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह झील में नाव से मछली मारने गया था। जब गहरे पानी मे पहुंचा तो नाव का खेवा टूट गया और वह पानी में गिर गया। हो हल्ला के बाद मछुआरों के इक्कठा होने पर काफी मशक्कत के बाद उसको पानी से बाहर निकाला गया। तबतक उसकी मौत हो चुकी थी। वही सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। थानाध्यक्ष विवेक कुमार बालेंदु ने बताया को शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौप दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...