मोतिहारी, नवम्बर 4 -- डुमरियाघाट, निसं। पौराणिक काल से चली आ रही कार्तिक पूर्णिमा के मेले की चमक को इस साल फिर से ग्रहण लग गया है। यह पिछले साल से हो रहा है। पिछले साल के भांती इस साल भी श्रद्धालु आस्था की डुबकी डुमरियाघाट में नही लगा पाएंगे। श्रद्धालु को किसी अन्यत्र घाट पर जा कर आस्था की डुबकी लगानी पड़ेगी। क्योकि घाट असुरक्षित होने के कारण प्रशासन ने इसपर बैन लगा दिया है। जिससे डुमरियाघाट के गंडक नारायणी नदी में आस्था की डुबकी नहीं लगेगी। श्रद्धालु को वापस जाना होगा। नदी के तेज बहाव व कटाव के कारण खड़ा घाट होने से आस्था की डुबकी लगाना असमभव है। जिससे खतरे को देखते हुए प्रशासन ने मेला व घाट पर जाने से बैन लगा दिया है। वही घाट पर इस खतरे को देखते हुए पुलिस के साथ मजिस्ट्रेट की तैनाती की जाएगी। प्रशासन द्वारा बैनर लगा लोगों को इसकी जानकारी ...