मोतिहारी, नवम्बर 18 -- डुमरियाघाट । यूपी के कानपुर स्थित आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए यात्री बस हादसे में डुमरियाघाट इलाके के एक युवक की मौत हो गई। मृतक का नाम नसीम आलम है। वह दक्षिणी हुसैनी पंचायत के वार्ड नम्बर सात स्थित मंगलपुर गांव का निवासी है। वह दिल्ली में रह कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता था। इंजीनियरिंग का फाइनल इयर का छात्र था। अपने साथ छोटे भाई को भी दिल्ली में ही रखता था। वह अपने छोटे भाई वशीम आलम के साथ बस से गांव मंगललपुर घर लौट रहा था। उसे 24 नवम्बर को गांव में अपने दोस्त की शादी में शामिल होना था। इसलिये वह गांव आ रहा था। उसका पिता विदेश में रह कर काम करता है। घर पर उसकी मां मासुमा खातून व दादी आयसा खातून रहती है। घटना के बाद पूरे परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है। वह बहुत ही होनहार लड़का था। परिवार का आस उसी पर टिका हुआ था...