सिद्धार्थ, सितम्बर 3 -- भनवापुर, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज सर्किल में चोरी की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। चोर क्षेत्र में एक के बाद घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के कठौतिया गोकुल गांव में सोमवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाया। चोर 17 सौ रुपये नगदी, एक लाख के जेवरात को लेकर फरार हो गए। पीड़ित को रात में ही जानकारी हुई तो सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर वापस चली गई। कठौतिया गोकुल गांव निवासी रामजी चौरसिया के घर पर उनकी पत्नी व उनकी माता फूलकली देवी थी। रामजी मुंबई में रहते हैं। सोमवार रात काम निपटा कर बहू और सास घर की गैलरी में सोई थी। रात करीब साढ़े बारह बजे घर के पीछे किसी के कूदने की आहट मिली तो सास व बहू जग गई। उन्होंने देखा कि दरवाजे के बगल रखी चाभी से ताला ...