सिद्धार्थ, अप्रैल 7 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। जोगिया थाना क्षेत्र के करौदा मसिना के करौदा चौराहा के पास सोमवार दोपहर डुरियागंज की विधायक सैयदा खातून की गाड़ी व एक बाइक की टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। वहीं विधायक व उनके साथ चल रहे तीन अन्य लोग भी चोटहिल हो गए। सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद विधायक गनर के साथ लखनऊ के लिए रवाना हो गईं। वहीं उनके साथ के दो लोग घर चले गए। शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के कोईलीघाट गांव के जूड़ीकुइयां टोला निवासी मो.अफजल उर्फ हुसैन(50) पुत्र मो.यूनुस व जूड़ीकुईयां गांव निवासी शेर अली (56) पुत्र मो.जिद्दी एक ही बाइक से सोमवार को तारीख देखने जिला मुख्यालय कोर्ट में आए थे। तारीख देखकर वह लोग अपने घर जा रहे थे। सनई से चिल्हिया का रास्ता खराब होने से यह लोग दूसरे रास...