सिद्धार्थ, दिसम्बर 27 -- सिद्धार्थनगर। जिला सेवायोजन कार्यालय, कौशल विकास मिशन व आईटीआई की ओर से 30 दिसंबर को राजकीय आईटीआई कॉलेज कादिराबाद बायताल डुमरियागंज में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला सुबह 10 बजे से लगेगा। रोजगार मेले के साथ ही महिलाओं के लिए विशेष पिंक रोजगार मेले का भी आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला सेवा योजन अधिकारी मिथिलेश कुमार मिश्र ने दी। उन्होंने बताया कि मेले में निजी क्षेत्र की करीब 10 कंपनियां भाग लेंगी जो लगभग 600 रिक्त पदों के लिए अभ्यर्थियों का चयन करेंगी। रोजगार मेले में भाग लेने के लिए अभ्यर्थियों की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है। शैक्षिक योग्यता के रूप में हाईस्कूल, इंटरमीडिएट, स्नातक व आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी पात्र होंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...