सिद्धार्थ, नवम्बर 5 -- डुमरियागंज। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के एसआईआर (स्पेशल इंटेसिव रिवीजन) यानी विशेष गहन पुनरीक्षण के लिए डुमरियागंज में अब तक सिर्फ 50 बीएलओ को गणना फार्म उपलब्ध कराया जा सका है। तहसीलदार रवि कुमार यादव व नायब तहसीलदार विष्णु प्रसाद सिंह ने बताया कि एसआईआर को लेकर डुमरियागंज के सभी 451 बीएलओ प्रशिक्षित किए जा चुके हैं। जिन्हें जिले से प्राप्त होने वाले गणना फार्म को उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंगलवार को 50 बीएलओ गणना पत्रक रिसीव कर ले गए हैं। जो घर-घर जाकर अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि इस कार्य में लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। वहीं भाजपा के डुमरियागंज मंडल अध्यक्ष अमरेंद्र त्रिपाठी व भारतभारी मंडल अध्यक्ष अवधेश चौधरी ने बताया कि मतदाता सूची के विशेष ...