सिद्धार्थ, अप्रैल 24 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। बेहतर आपूर्ति के दावों के बीच इन दिनों डुमरियागंज क्षेत्र में बिजली आपूर्ति व्यवस्था बेपटरी हो गई है। भीषण गर्मी व तपन के बीच बिजली की आंख मिचोली लोगों पर भारी पड़ रही है। इससे क्षेत्र के लोगों में रोष है। डुमरियागंज क्षेत्र के बैदौला, रीवा, तिलगड़िया, खानतारा आदि स्थानों पर स्थित विद्युत उपकेंद्रों से संबंधित गांवों व नगरीय क्षेत्र में बिजली आपूर्ति की व्यवस्था बदतर हो गई है। घंटे-घंटे के अंतराल पर आपूर्ति बंद व एक-एक घंटे तक आपूर्ति ठप हो जा रही है। उपभोक्ता दिनेश शुक्ल, अहमद वहीद, धर्मेंद्र पाण्डेय, अब्दुर्रहमान, विजयपाल, बलराम, इंतजार हैदर, अवधेश आदि का कहना है कि आवश्यकता के अनुरूप बिजली नहीं मिल पा रही है। अघोषित कटौती से तपन भरी गर्मी में लोगों का जीना मुहाल हो गया है। उन्होंने...