सिद्धार्थ, नवम्बर 12 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती को लेकर मंगलवार को रन फॉर यूनिटी के तहत डुमरियागंज में एकता पद यात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा के दौरान शामिल लोगों द्वारा लगाए राष्ट्रवाद के नारे गूंजते रहे। पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी शामिल हुई। शाहपुर स्थित हिन्दू भवन से एकता पद यात्रा का शुभारंभ हुआ। यात्रा शाहपुर चौराहा, राप्ती नदी, खीरा मंडी, मंदिर चौराहा और बैदौला चौराहा होते हुए भटंगवा शिव मंदिर पहुंची जहां एकता सभा के साथ इसका समापन किया गया। राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष चारु चौधरी ने कहा कि भाजपा पूरे देश में सरदार पटेल की जयंती विभन्नि कार्यक्रमों के माध्यम से मना रही ...