सिद्धार्थ, फरवरी 7 -- सिद्धार्थनगर, निज संवाददाता। डुमरियागंज स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गेट के बगल रवींद्र कुमार गुप्ता के गद्दा रजाई व रूई की दुकान में गुरूवार की शाम करीब सात बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गए। इसी के बगल एक चश्मा की दुकान का भी सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित रविन्द्र कुमार गुप्ता ने बताया कि गुरूवार शाम करीब सात बजे वह काम से दुकान छोड़कर कुछ देर के लिए कहीं चला गया।‌ फोन ,के माध्यम से दुकान में आग लगने की सूचना मिली। मौके पर पहुंचा तो देखा कि तेज आग कि लपटे निकल रही हैं, जिसमें सब कुछ जलकर गया। आसपास के दुकानदार मौके पर जुट गए। बाल्टी के पानी से आग पर काबू पाने की कोशिश की जाने लगी। घटना की सूचना तहसील, नगर पंचायत, थाने व फायर सर्विस को दी गई। करीब एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा ...