सिद्धार्थ, फरवरी 19 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान संवाद। अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 को लेकर डुमरियागंज में बार एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह और आदर्श बार एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष देवेंद्र प्रसाद पाठक की संयुक्त अगुवाई में बुधवार को अधिवक्ताओं ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। अधिवक्ताओं ने अधिवक्ता संशोधन विधेयक 2025 पर चर्चा करते हुए सर्वसम्मत से निर्णय लिया कि अधिवक्ता संशोधन विधेयक के विरोध में सारे अधिवक्ता जुलूस निकालते हुए डुमरियागंज मंदिर चौराहे पर जाकर प्रदर्शन करेंगे। अधिवक्ता प्रदर्शन में विधेयक के विरोध में नारेबाजी करते रहे। तहसील में पहुंचकर नायब तहसीलदार विंद्रेश गुप्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से बताया कि सभी अधिवक्ता विधेयक 2025 के विरोध में बुधवार को न्यायिक कार्य से विरत रहें। गुरुवार को साधारण सभा की मीटिं...