सिद्धार्थ, जुलाई 24 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। खरीफ सीजन की प्रमुख फसल के रूप में शामिल धान की रोपाई के बाद अब उसमें खाद डालने की आवश्यकता है लेकिन सहकारी समितियों के अलावा प्राइवेट दुकानों पर उर्वरकों का टोटा है। इससे किसान दर-दर भटकने को मजबूर हैं। जिम्मेदारों का दावा है कि किसानों को खाद लगातार उपलब्ध कराई जा रही है। डुमरियागंज क्षेत्र के विभन्नि स्थानों पर संचालित सहकारी समितियों पर इन दिनों खाद नदारद है। क्षेत्र के गुलजार अहमद, रक्षाराम यादव, धर्मेंद्र पांडेय, शिवम पाण्डेय आदि ने बताया कि धान की रोपाई लगभग समाप्त हो चुकी है लेकिन यूरिया सहित डीएपी खाद नहीं मिल पा रही है। ऐसे में किसानों को दर दर भटकना पड़ रहा है। लोगों का आरोप है कि जिम्मेदार किसानों की समस्या के प्रति अनभिज्ञ बने हुए हैं। अधिकारियों के अलावा क्षेत्रीय जनप्रति...