सिद्धार्थ, अगस्त 10 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। यूरिया खाद को लेकर चहुंओर हाहाकार मचा हुआ। सहकारी समितियों के अलावा प्राइवेट दुकानों पर भी यूरिया खाद की अनुपलब्धता किसानों की समस्या बढ़ाने का काम कर रही है। डुमरियागंज ब्लॉक क्षेत्र के किसी भी सहकारी समिति पर शनिवार को खाद की उपलब्धता नहीं रही। किसान मारा मारा फिर रहा है। किसानों में ऐश मोहम्मद, सूर्यमणि शुक्ला, धर्मेंद्र पाण्डेय, अवधेश चौधरी आदि लोगों का कहना है कि वैसे तो अक्सर सीजन में यूरिया खाद की किल्लत उत्पन्न हो जाती है लेकिन इस बार समस्या और जटिल प्रतीत हो रही है। सहकारी समितियों पर बीच-बीच में खाद तो आई है लेकिन भीड़ इतनी जबरदस्त हो जा रही है कि सभी को मिलना संभव नहीं हो पता है। इस समय किसानों को यूरिया की सख्त जरूरत है लेकिन उपलब्ध नहीं है। जिम्मेदार भी गंभीर नहीं दिख रहे ...