सिद्धार्थ, जनवरी 20 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। डुमरियागंज तहसील क्षेत्र के वास गांव की एक बेटी ने माया नगरी से विख्यात मुंबई में सियासी परचम लहराया है। गांव से निकलकर मुंबई के बीएमसी चुनाव में मिली सफलता पर परिजनों के अलावा ग्रामीण काफी गदगद है। वासा गांव के मूल निवासी फारूक काजी की बेटी शबाना फारूक काजी मुंबई के महत्वपूर्ण चुनाव में शुमार बीएमसी में सियासी रूप से पहली बार हिस्सा लिया। वासा गांव निवासी शारिक काजी ने बताया कि शबाना एआईएमआईएम पार्टी की ओर से वार्ड नंबर 143 चीता कैंप क्षेत्र से नगर सेवक की उम्मीदवार बनाई गईं थी। परिणामस्वरूप शबाना फारूक काजी को कुल 5264 मत प्राप्त हुए, जबकि निकटतम प्रतिद्वंदी शिवसेना के प्रत्याशी शोभा दिनकर जयभाये को 4321 मत मिले। जिसके आधार पर समान ने 947 वोट से विजयी घोषित की गयीं। शारिक काजी सहित ग...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.