सिद्धार्थ, दिसम्बर 21 -- डुमरियागंज, हिन्दुस्तान संवाद। इन दिनों पड़ रही ठंड को देखते हुए तहसीलदार रवि कुमार यादव ने डुमरियागंज नगर पंचायत क्षेत्र में जल रहे अलाव का जायजा लिया। जिसके बाद नगर पंचायत कार्यालय में बने अस्थाई रैन बसेरा में पहुंचे जहां पर विभिन्न सुविधाओं को गहनता से जांचने के बाद आगंतुक रजिस्टर में लोगों के आवागमन स्थिति की जांच की गई। तहसीलदार ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों को ठंड से राहत देने के लिए जगह-जगह अलाव की व्यवस्था की जाए और यदि कहीं अलाव नहीं जल रहा है तो मांग के बाद वहां पर भी जलाया जाए। इसके अलावा उन्होंने नगर पंचायत कार्यालय में पहुंचकर अस्थाई रैन बसेरा में बिजली, पानी, रजाई गद्दा, चारपाई ,फर्स्ट एड किट व आगंतुक रजिस्टर में लोगों का नाम दर्ज करने की बात भी बताईं। उन्होंने ईओ सचिन...