गया, फरवरी 24 -- डुमरिया, एक संवाददाता। गया जिले के डुमरिया क्षेत्र से सोमवार को एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। अंधविश्वास में आकर एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई। यह घटना मैगरा थाना क्षेत्र के चोन्हा टोला नयकाडीह गांव में हुई है। 45 वर्षीय तेतरी देवी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी गई। महिला का शव गांव से 3 मीटर के दूरी पर गुहिया आहर के पास मिला। महिला का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। बताया गया कि प्रतिदिन की तरह तेतरी देवी दूध बेचने के बाद घर लौट रही थी। तभी गुहिया आहार के पास पहले से घात लगाए लोगों ने महिला पर हमला कर दिया। घटनास्थल पर महिला के शरीर पर गहरे घाव पाए गए, जिससे यह साफ जाहिर हो रहा था कि हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी है। पुलिस के अनुसार, हत्या के पीछे अंधविश्वास की वजह बताई जा ...