सीतामढ़ी, दिसम्बर 18 -- सीतामढ़ी। डुमरा रोड में अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर जारी विवाद के बीच बुधवार को नगर निगम ने सीमांकन कार्य तेज कर दिया। स्थानीय विरोध के बाद निगम प्रशासन ने रणनीति बदलते हुए मेहसौल चौक से कारगिल चौक तक दोबारा सीमांकन कराया। इस कार्य में नगर निगम के अमीन व अधिकारियों के साथ रीगा और डुमरा अंचल के अमीन भी मौके पर मौजूद रहे। सड़क सीमा की स्पष्ट पहचान के लिए विशेष अमीन द्वाराअमानत कर मापी की गई। नगर निगम के प्रतिनियुक्त नोडल अधिकारी ने बताया कि जिन स्थानों पर पहले सीमांकन को लेकर विरोध हुआ था, वहां दोबारा मापी कराई गई है। जहां-जहां लोग आपत्ति जता रहे थे, वहां विशेष अमीन के माध्यम से दोबारा अमानत कर सीमांकन कराया गया, ताकि किसी तरह का भ्रम न रहे, उन्होंने कहा। अधिकारियों के अनुसार, सीमांकन की पूरी प्रक्रिया वीडियोग्राफी ...