सीतामढ़ी, अगस्त 20 -- सीतामढ़ी। डुमरा पुलिस को वाहन जांच के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने क्षेत्र के आजमगढ़ पुल के समीप घेराबंदी कर एक बाइक सवार दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि, पुलिस को देखकर एक बदमाश भाग निकला। पकड़े गए बदमाश की पहचान थाना क्षेत्र के आजमगढ़ निवासी रंधीर कुमार व कुणाल कुमार के रूप में की गई। वहीं भागने वाले बदमाश की पहचान आजमगढ़ के ही निशांत कुमार के रूप में की गई है। पकड़े गए बदमाशों के पास से पुलिस को एक देसी कट्टा व तीन गोली मिली है। इसकी जानकारी डुमरा थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने दी है। उन्होंने बताया कि एसपी के निर्देश पर विभिन्न चौक-चौराहों पर रैंडम वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में आजमगढ़ पुल के समीप पहुंचने के बाद वाहन जांच शुरु किया गया। इसी दौरान प्लसर बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को द...