सीतामढ़ी, मई 19 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना के लगमा पेट्रौलपंप के समीप रविवार की अहले सुबह ऑटो व स्कॉर्पियो में सीधी टक्कर हो गयी। इससे घटनास्थल पर कुछ देर के लिए अफरातफरी का माहौल हो गया। हादसे में ऑटो चालक बुरी तरह जख्मी हो गया। जख्मी चालक को स्थानीय लोगों की मदद से डुमरा प्राथमिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। जख्मी चालक की पहचान थाना क्षेत्र लगमा गांव निवास मुकेश सहनी के रुप में की गई। सूचना पर पहुंचे डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने मामले की जांच के बाद घटना स्थल से दोनों दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर थाने ले आया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...