सीतामढ़ी, अगस्त 31 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के वार्ड 35 शंकर चौक अमघट्टा रोड में शिक्षक के बंद घर से दिनदहाड़े चोरों ने लाखों रुपये की वारदात को अंजाम दिया है। चोरी की वारदात की घटना सीसीटीवी कैमरे कैद हो गयी है। इसके आधार पर पुलिस चोरों की पहचान करने में जुट गयी है। इस बावत शिक्षक चन्द्रकांत मिश्र ने घटना की जानकारी डुमरा पुलिस को दी। बताया गया कि चन्द्रकांत मिश्र एक निजी स्कूल में कार्यरत हैं। रोज की तरह शनिवार को भी वें खाना खाकर स्कूल चले गए। वहीं उनकी पत्नी भी निजी कार्य से बाहर चली गईं थी। इस दौरान घर पर ताला बंद था। दोपहर करीब 02 बजे जब पत्नी लौटीं तो देखा कि दरवाज़े का ताला टूटा हुआ है और घर का सारा सामान बिखरा पड़ा है। इसके बाद तुरंत इसकी सूचना 112 नंबर पर पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट...