सीतामढ़ी, मई 6 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के जेल रोड में सोमवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने बैंक रुपये निकाल कर जा रहे वृद्ध के बैग में ब्लेड मारकर दो लाख रुपये लेकर चंपत हो गए। दिनदहाड़े हुई छिनतई की घटना के बाद इलाके हड़कंप मच गया। इस बावत बथनाहा थाना क्षेत्र के भलही सुरेन्द्र पाठक ने डुमरा पुलिस को घटना के संबंध में अवगत कराया। इसके बाद मौके पर पहुंचे डुमरा थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार ने मामले की जांच की। वहीं बदमाशों को पकड़ने के लिए उनके भागने की दिशा में पीछा किया। हालांकि, पुलिस को कोई सफलता हाथ नही लगी। इस दौरान पुलिस ने बदमाशों का सुराग पाने के लिए आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाला। वहीं बैंक के सीसीटीवी की भी जांच की। मिली जानकारी के अनुसार, भलही गांव निवासी 65 वर्षीय वृद्ध सुरेन्द्र पाठक सोमवार की दोपहर में डुम...