सीतामढ़ी, मई 8 -- सीतामढ़ी। जिले में सरिया (छड़) चोरी करने वाले गैंग के पकड़े जाने के बाद अब सीमेंट चोरी करने वाले गैंग सक्रिय हो गए। चोरों ने डुमरा थाना क्षेत्र के बनचौड़ी स्थित एक बालू-सीमेंट दुकान का ताला तोड़कर दुकानदार के ट्रैक्टर पर ही 100 बैग सीमेंट चोरी कर ले गए। बताया गया कि चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर दुकान के बाहर खड़े ट्रैक्टर पर बड़ी आसानी से सौ बैग से अधिक सीमेंट के बैग को लोड किया, फिर से ट्रैक्टर स्टार्ट कर चलते बने और किसी को इसकी भनक नही लगी। इस बावत बालू-सीमेंट दुकानदार डुमरा थाना क्षेत्र के लगमा वार्ड-11 निवासी ललन साह के पुत्र शंभू कुमार ने डुमरा थाने में अज्ञात चोरों के विरूद्ध आवेदन दिया है। घटना की सूचना मिलते ही डुमरा थानाध्यक्ष अमरेन्द्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की। इस दौरान पुलिस को दुक...