सीतामढ़ी, अप्रैल 29 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के कुमार चौक रोड नंबर तीन में सोमवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने एक महिला से झपट्टा मारकर सोने का चैन छिनकर फरार हो गए। सूचना पर पहुंचे डुमरा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी रविरंजन, एसआई अमरेन्द्र कुमार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गए है। इस दौरान पुलिस टीम बदमाशों की पहचान के लिए आसपास के चौक-चौराहों पर लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। मिली जानकारी के अनुसार, इन दिनों डुमरा में बाइक सवार झपट्टा मार गिरोह सक्रिय होकर छिनतई की घटना को अंजाम दे रहे है। सोमवार की शाम कुमार चौक रोड नंबर तीन निवासी एक महिला बाजार से सब्जी खरीद कर लौट रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर सवार दो बदमाश महिला का पीछा करते हुए रोड नंबर तीन में पहुंचे। जहां सुनसान सड़क देखकर महिला के गले पर झपट्टा...