सीतामढ़ी, मार्च 2 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव के समीप शनिवार की अहले सुबह एक यात्री बस ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। इससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। आनन-फानन में मुखिया संजीव कुमार बाजितपुरी स्थानीय लोगों की मदद से युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए प्रारंभिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया। जख्मी की पहचान बाजितपुर गांव के बिन्दे दास के पुत्र सुजीत कुमार के रुप में की गई। सुजीत का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है। जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। हादसे के बाद चालक यात्री बस को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश फूट पड़ा। स्थानीय लोगों ने सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर पथ को जाम करते हुए जमकर हंगामा किया। करीब दो घंटे तक सीतामढ़ी-म...