धनबाद, अक्टूबर 31 -- बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा थाना क्षेत्र के डुमरा स्थित ओबेरॉय कॉलोनी में बुधवार की रात बंद आवास का ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। जानकारी पाकर गृहस्वामनी संगीता देवी पटना से वापस कॉलोनी पहुंची और बताया कि उसके आवास से 25 हजार नकदी समेत लगभग 4 लाख के जेवरात की चोरी हुई है। इधर घटना की सूचना मिलते ही बाघमारा थाना के सहायक अवर निरीक्षक सुदर्शन राम, डुमरा दक्षिण मुखिया जीवनलाल महतो घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने मामले की छानबीन कर पड़ोसी के रूम में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि डुमरा ऑबेरॉय कॉलोनी में रहने वाले स्व. संतोष कुमार लाला की पत्नी संगीता देवी के बंद आवास का ताला तोड़ कर चोर अंदर घुस कर अलमीरा एवं अन्य सामानों के साथ छेड़छाड़ किया है। संगीता देवी अपने पुत्र सागर के साथ छठ पर्व ...