मधुबनी, मई 14 -- लौकही। अंधरामठ थाना पुलिस ने मंगलवार की शाम डुमरा गांव से एक नव विवाहिता के शव को बरामद कर लिया। मृतिका की पहचान डुमरा गांव के जितेंद्र कुमार मंडल की पत्नी रूपा कुमारी (19 वर्ष) के रूप में की गई है। यह जानकारी थानाध्यक्ष सदन राम ने दी। मृतिका के परिजनों ने पुलिस को बताया कि पिछले 18 अप्रैल को शादी हुई थी। मृतिका का मायके लौकही थाना के करहरी गांव में है। थानाध्यक्ष ने पूछने पर बताया कि यह मामला हत्या या आत्माहत्या का है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा। ससुराल के सभी लोग घर छोड़कर फरार हो गया है। इस मामले में मृतिका के मायके वाले के बयान आने के बाद प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्...