सीतामढ़ी, अप्रैल 8 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के धर्मबाना गांव में सोमवार की देर रात एक कोचिंग संचालक को घर से ले जाकर करंट लगाने के बाद चाकू गोदकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान धर्मबाना गांव निवासी अनूठा भगत के 25 वर्षीय पुत्र रामभजन कुमार के रुप में की गई। रामभजन गांव बीए की पढ़ाई पूरी करने के बाद गांव में बच्चों को कोचिंग पढ़ाता था। सोमवार की देर शाम करीब आठ बजे गांव के ही दो व्यक्ति उसे घर बुलाकर ले गए थे। देर रात तक रामभजन के घर वापस नही आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरु की। इसी दौरान आरोपित के दरवाजे पर ही रामभजन जख्मी हालत में पड़ा हुआ परिजनों को मिला। इसके बाद उसे उठाकर परिजन इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर नगर थाने के सब इंस्पेक्टर आदत्यि कुमार सदर अस्पताल ...