सीतामढ़ी, जुलाई 2 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के मदनपुर में गांव में चोरों ने एक ही साथ पांच घरों में हाथ साफ किया। घरों से नकद समेत लाखों की संपत्ति चोरी कर ली। इससे गांव में दहशत का माहौल है। इस बावत पीड़ित परिवार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ डुमरा थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है। इसमें बताया गया है कि 29 मई की रात सभी लोग सो रहे थे। इसी दौरान रात करीब 12 बजे से दो बजे के बीच चोरों ने सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम दिया। पीड़ित मुकेश पासवान ने बताया कि चोरों ने उसके घर में घुसकर एक एलसीडी टीवी, सोने का टिका, हाथ का ब्रेसलेट, नाक की बाली और चार हनुमानी लॉकेट समेत लगभग 1.5 लाख रुपये मूल्य का जेवरात व अन्य सामान चुरा ले गए। वहीं दूसरी घटना मु. संजीरा देवी के घर में हुई, इनके अनुसार चोरों ने चांदी की पायल, सिकड़ी, नथिया समेत करीब 40...