सीतामढ़ी, मई 4 -- सीतामढ़ी। पटना में बड़े व्यवसायी के गोदाम से हुई लोहे की चोरी में पुलिस ने डुमरा थाने के चौकीदार के घर छापेमारी की। इस दौरान पटना पुलिस ने चौकीदार पुत्र के गेट-ग्रिल बिल्डिंग दुकान से पटना से चोरी किए गए लोहा बरामद किया गया है। हालांकि, पटना पुलिस की दस्तक की भनक लगते ही डुमरा थाने का चौकीदार रामलगन राय अपने सब परिवार के साथ घर से फरार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, पटना जिले के एक बड़े व्यवसायी के गोदाम से बड़े पैमाने पर ब्रांडेड कंपनी का लोहा चोरी कर लिया गया था। जांच के दौरान पटना पुलिस को सूचना मिली कि व्यवसायी के गोदाम से चोरी की गई लोहा सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के आजमगढ़ गांव के चौकीदार के घर व उसके पुत्र के दुकान पर रखा है। इसके बाद पटना पुलिस की विशेष टीम डुमरा थाना पहुंचकर चौकीदार के घर व दुकान में छाप...