सीतामढ़ी, सितम्बर 23 -- सीतामढ़ी। विभिन्न पूजा समितियों द्वारा पूजा पंडाल निर्माण की तैयारी अंतिम चरण में है। बाहर से आए कारीगरों द्वारा भव्य पंडाल बनाए गए हैं।बारिश के मौसम को देखते हुए वाटर प्रूफ पंडाल बन रहा है।इसके अलावा शक्ति की देवी दुर्गा सहित मां सरस्वती,लक्ष्मी व गणेश जी,शिव,पार्वती एवं महिषासुर की भव्य व आकर्षक प्रतिमा बनाई गई है। 60 वर्षों से हो रही पूजा: डुमरा शंकर चौक स्थित श्रीशंकर काली मां दुर्गा पूजा समिति के अध्यक्ष शिव कुमार अग्रवाल ने बताया कि डुमरा में सबसे पहले दुर्गा पूजा की शुरुआत वर्ष 1965 से यहीं से हुई।पूजा समिति के सभी सदस्य अपनी जिम्मेवारियों का निर्वहन करते हैं।उन्होंने बताया कि समिति हर साल अलग अलग थीम पर पंडाल बनाती है। कोलकाता के गुंबज शैली में पंडाल पूजा समिति के उपाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार उर्फ कब्बू खिरहर ...