सीतामढ़ी, नवम्बर 24 -- सीतामढ़ी। डुमरा थाना क्षेत्र के बेरवाश गांव के वार्ड नंबर 12 में बीती रात चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाया। चोरों ने नगदी सहित लाखों रुपये की संपत्ति की चोरी कर ली। जानकारी के अनुसार चोरों ने घर में रखे गोदरेज को तोड़कर नगदी सहित किमती सामान पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित प्रमोद साह ने थाना में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है। शिकायत के अनुसार कुल मिलाकर लगभग तीन से चार लाख रुपये की संपत्ति की चोरी हुई है। पीड़ित प्रमोद साह ने बताया कि वे किसी काम से बाहर गए हुए थे, इसी दौरान चोरों ने सुनसान घर का फायदा उठाकर बड़ी वारदात को अंजाम दिया। पड़ोसियों से सूचना मिलने पर घटना का पता चला। पीड़ित की लिखित शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर ली गई है। डुमरा थाना प्रभारी मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि चोरी की स...