औरंगाबाद, मई 20 -- हसपुरा प्रखंड के डुमरा गांव में 22 वर्ष पूर्व उप स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन हुआ था। उद्घाटन के बाद आज तक केंद्र शुरू नहीं हो सका। नतीजा यह है कि भवन अब जर्जर हो गए। किसी को कोई लाभ नहीं मिल सका। 19 जून वर्ष 2003 में तत्कालीन स्वास्थ्य राज्य मंत्री डा. अखिलेश सिंह ने इसका उद्घाटन किया था। उद्घाटन के दौरान जिला से स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारियों समेत कई दिग्गज नेता भी शामिल हुए थे। ग्रामीणों में खुशी की लहर थी कि अब उनका इलाज गांव में ही होगा। हसपुरा मुख्यालय से लगभग 3 किलोमीटर की दूरी पर डुमरा गांव है। जानकारी के अनुसार पंचायत व आसपास की बड़ी आबादी के लिए स्वास्थ्य जरूरतों को देखते हुए डुमरा में केंद्र का भवन बनाया गया था। उद्घाटन के बाद अस्पताल भवन को न कोई अधिकारी देखने को आया और न कोई और। सरकार व विभाग की उपेक्षा का ...