बक्सर, दिसम्बर 11 -- पेज पांच के लिए ---- घटनाएं एकमात्र होमगार्ड के भरोसे डुमरांव स्टेशन के यात्रियों की सुरक्षा श्रमजीवी एक्सप्रेस मुख्य रुप से उचक्कों के निशाने पर रहती है फोटो संख्या- 17, कैप्सन- डुमरांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर लगी यात्रियों की भीड़। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर इन दिनों पॉकेटमारों का आतंक बढ़ गया है। हर दिन कोई न कोई यात्री पॉकेटमारों और उचक्कों का शिकार हो रहा है। गुरुवार की दोपहर परिजनों को ट्रेन में चढ़ाने के दौरान पॉकेटमारों ने एक युवक की जेब साफ कर दी। शिकायत के बाद भी जीआरपी एक्शन में नहीं आई है। सीधे बक्सर जाने की सलाह दी गई। वैसे एकमात्र होमगार्ड के भरोसे डुमरांव के यात्रियों की सुरक्षा हो रही है। डुमरांव रेलवे स्टेशन पर पिछले एक माह से पॉकेटमारों की गतिविधियां तेज हो गई है। इससे लोग...