बक्सर, जून 25 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। आरपीएफ ने डुमरांव स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से बुधवार को दो टिकट दलालों को गिरफ्तार किया। इनके पास से आठ यात्रियों के लिए बनाया हुआ दो तत्काल टिकट भी बरामद किया गया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए लोगों ने अपना नाम-पता पंकज कुमार पांडेय पिता स्व रामकुमार पांडेय सिमरी और रंजन कुमार पिता विजय गोंड नजीरगंज थाना कोरानसराय बताया। दोनों ने पुलिस को बताया कि डुमरांव के ठठेरी बाजार निवासी टिकट दलाल मंसूर अली खान द्वारा मुहैया कराए गए आरक्षण फॉर्म के जरिए किराया से 200 सेRs.300 रुपया अधिक लेकर लाइन में लगकर यह टिकट बनवाया है। टिकट दलाल मंसूर अली खान जरूरतमंद लोगों को प्रति यात्री किराया से और अधिक रुपए लेकर टिकट बेचता है। दोनों ने बताया कि बुधवार को भी चार लोगों के लिए दानापुर से सिकंदराबाद और चार लोगों क...