बक्सर, अक्टूबर 11 -- पेज चार के लिए ---- बधाई राज परिवार के चंद्रविजय के श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की घोषणा शिवांग को जनसुराज का प्रत्याशी बनाए जाने पर डुमरांव के लोगों में खुशी है फोटो संख्या- 49 कैप्सन-शिवांग विजय। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद उदय सिंह शनिवार की शाम भोजपुर कोठी पहुंचे। यहां राज परिवार के दिवंगत चंद्र विजय सिंह के श्राद्ध कर्म व श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत की‌। श्रद्धांजलि सभा के बाद जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद ने डुमरांव राज परिवार के शिवांग विजय सिंह को 201 डुमरांव विधानसभा क्षेत्र से अपने पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया। इसकी पुष्टि करते हुए शिवांग विजय सिंह ने कहा कि जनसुराज के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद ने उन्हें डुमरांव विधानसभा 201 से प्रत्य...