बक्सर, नवम्बर 11 -- डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। मुजफ्फरपुर से चेरलापल्ली को जाने वाली 15293 अप स्पेशल ट्रेन का ईंजन फेल होने से मंगलवार की शाम अप में ट्रेनों का परिचालन लगभग डेढ़ घंटे तक वाधित रहा। बाद स्पेशल ट्रेन को डुमरांव लाया गया। गड़बड़ी ठीक कर आगे के लिए रवाना किया गया। रेलवे सूत्रों ने बताया कि मुजफ्फरपुर से तेलंगाना के चेरलापल्ली जा रही स्पेशल ट्रेन का ईंजन डुमरांव और टुड़ीगंज रेलवे स्टेशन के बीच फेल हो गया। ईंजन फेल होते ट्रेन अप मेन लाइन पर खड़ी हो गई। अप में लाइन जाम रहने के कारण 12335 मुंबई एलटीसी एक्सप्रेस रघुनाथपुर स्टेशन पर खड़ी रही। यह ट्रेन अपने निर्धारित समय से तीन घंटे विलंब से चल रही है। वहीं 13257 अप जनसाधारण एक्सप्रेस रघुनाथपुर स्टेशन पर खड़ी रही। यह ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से डेढ़ घंटे विलंब से चल रही थी।

हिंदी ...