बक्सर, नवम्बर 13 -- पेज चार पर फ्लायर ---- बयानबाजी मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है और प्रशासनिक अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात हैं चाय दुकानों, चौक-चौराहों और गांवों में अब भी चुनावी चर्चा डुमरांव विधानसभा सीट का राजनीतिक इतिहास हमेशा रोचक फोटो संख्या- 12, कैप्सन- डॉ अजीत कुशवाहा। फोटो संख्या- 13, कैप्सन- राहुल सिंह। डुमरांव, संवाद सूत्र। डुमरांव विधानसभा क्षेत्र के 16 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शुक्रवार को होने वाली मतगणना में तय होगा। किस प्रत्याशी के सिर पर जीत का ताज सजेगा और किसे मिलेगी हार, यह जानने के लिए जनता उत्सुक है। शांतिपूर्ण मतदान के बाद अब पूरे क्षेत्र की निगाहें मतगणना केंद्र पर टिकी हैं। मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है और प्रशासनिक अधिकारी पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात हैं ताकि, पूरी प्रक्रिया को निष्पक्ष और पार...