बक्सर, अप्रैल 20 -- गंभीर एक चापाकल के भरोसे प्यास बुझाने की मशक्कत करते है यात्री स्टेशन पर पानी की समस्या यात्रियों के साथ रेलकर्मी भी झेल रहे डुमरांव, संवाद सूत्र। दानापुर-बक्सर रेलखंड के डुमरांव रेलवे स्टेशन पर पानी की समस्या गंभीर बन गयी है। गर्मी और तपिश में पानी के लिए यात्री प्लेटफॉर्म पर भटकने को मजबूर है। आठ सौ मीटर लंबे प्लेटफॉर्म पर मात्र दो चापाकल लगाये गये है, जिसमे एक चापाकल ने महीनों से पानी देना बंद कर दिया है। अब एक चापाकल के भरोसे हजारों यात्रियों को प्यास बुझाने के लिए मशक्कत करनी पड़ती है। ट्रेन के आते ही पानी को लेकर चापाकल पर अफरा-तफरी मच जाती है। यात्रियों को पानी की सुविधा देने के लिए रेलवे प्लेटफॉर्म पर नल भी लगाये गये है लेकिन इन नलों से कहीं टोटी गायब है तो कहीं पानी टपकना बंद है। ऐसे में यात्रियों को पानी खरीदक...