बक्सर, सितम्बर 8 -- पेज प्रथम के लिए..., डुमरांव के दक्षिण टोला, कोरानसराय और एकौनी गांव में छापेमारी में मिली सफलता बक्सर जिले में अब तक की हुई सबसे बडी हेरोइन की बरामदगी डुमरांव/बक्सर। हमारे प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला, एकौनी और कोरानसराय में छापेमारी कर पुलिस ने 2 करोड़ 70 लाख रुपये मूल्य का हेरोईन बरामद किया है। जिले में हेरोईन की यह सबसे बड़ी खेप बरामद हुई है। हेरोईन तस्करी के मामले में पुलिस ने पति-पत्नी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार सबको पुलिस ने सोमवार को जेल.भेज दिया है। डुमरांव के एसडीपीओ पोलस्त कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला में हेरोईन बेचने की गुप्त सूचना पर एसआईटी का गठन कर छापेमारी की गई। छापेमारी में दक्षिण टोला निवासी उमेश राय और उनके पुत्र राजेश कुमार राय को गिरफ्तार किया गया। गिर...