बक्सर, सितम्बर 18 -- परामर्श 18 केंद्रों पर दो अक्टूबर तक चलेगा स्वास्थ्य जांच शिविर ग्रामीण इलाके की महिलाएं अक्सर नजरअंदाज कर देती हैं फोटो संख्या- 19, कैप्सन- गुरुवार को नया भोजपुर स्वास्थ्य सेंटर पर कार्यक्रम का शुभारंभ करते पीएचसी प्रभारी डॉ. आरबी प्रसाद सहित अन्य स्वास्थ्यकर्मी। डुमरांव, संवाद सूत्र। स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार की सोच को साकार करने के लिए डुमरांव प्रखंड में एक विशेष अभियान की शुरुआत की गई है। यह कार्यक्रम 17 सितंबर से शुरू हुआ जो दो अक्टूबर तक चलेगा। इसमें प्रखंड के 18 स्वास्थ्य केंद्रों को शामिल किया गया है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. आरबी प्रसाद ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य महिलाओं के स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं की पहचान करना, समय पर जांच व इलाज उपलब्ध कराना और परिवार तथा समाज में स्वास्थ्य के प्रत...