बक्सर, अक्टूबर 6 -- कामना खुले आसमान के नीचे दूध से बना खीर का भोग लगाया भक्तों के सहयोग से प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया डुमरांव, संवाद सूत्र। डुमरांव अनुमंडल में शरद पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं ने धन, धान्य और संपदा की वृद्धि को लेकर कामना की। सोमवार को कोरानसराय स्थित श्री राधेकीर्तन ब्रह्म बाबा मंदिर में श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर दूध से बने खीर का भोग लगाया। इस दौरान भक्तों ने बाबा के दर्शन कर परंपरागत तरीके से आशीर्वाद लिया। मंदिर के महंत पंडित दीपक तिवारी के यहां पूरे दिन भक्तों की टोली उमड़ी रही। भक्तों के सहयोग से प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया, जिसमें महिला व पुरुष श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि वर्ष में एक बार सोलह कलाओं से युक्त चंद्रमा धरती पर अमृत की वर्षा करते है। प्राचीन काल से ही शरद पूर्णिमा को...