बक्सर, अक्टूबर 22 -- आचार संहिता संबंधित व्यक्ति को रकम की वैधता सिद्ध करने का अवसर देंगे पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 1.54 लाख रुपया जब्त किया डुमरांव, संवाद सूत्र। शांतिपूर्ण, भयमुक्त व निष्पक्ष तरीके से विधानसभा चुनाव कराने को लेकर डुमरांव अनुमंडल की प्रशासनिक टीम आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराने में जुट गयी है। अनुमंडल क्षेत्र में लगातार वाहन चेकिंग चला नगदी व मादक पदार्थों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसी दौरान बुधवार को स्थानीय डुमरांव शहर के एनएच 120 स्थित विष्णु मंदिर के समीप थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पुलिस की टीम अर्द्धसैनिक बलों के साथ वाहन चेकिंग अभियान चला रही थी। तभी, चक्की भोला डेरा निवासी उमेश कुमार, पिता मुरली यादव बाइक पर सवार होकर वहां पहुंचे। पुलिस ने जांच के दौरान उनके पास से 1.54 लाख रुपये कैश ...