बक्सर, अप्रैल 4 -- पेज चार के लिए ----- उल्लास भगवा झंडा, कलश व पूजा सामग्री की दुकानों पर रही भीड़ भगवा झंडा 20 रुपये से लेकर 250 रुपये तक उपलब्ध है फोटो संख्या- 14, कैप्सन- शुक्रवार को डुमरांव के गोला रोड में भगवा झंडा बेचता दुकानदार। डुमरांव, संवाद सूत्र। रामनवमी को लेकर स्थानीय बाजार सज कर तैयार है। भगवा झंडा, पताका, गमछा आदि बाजार की शोभा बढ़ा रही है। लोगों ने रामनवमी की खरीदारी अभी से शुरू कर दी है। इधर, युवाओं ने शहर के चौक-चौराहों को भगवा पताका व झंड़ा से पाट दिया है। बाजारों में इन सामान की खूब बिक्री है। शहर में झंडा, पताका, तोरण के करीब 20 से अधिक दुकानें है। व्यवसायियों ने इस बार बेहतर कारोबार होने की संभावना जतायी है। व्यवसायी लक्ष्मण प्रसाद, हर्षित कुमार, संजय बारी व मनोज कुमार ने बताया कि हिंदू नववर्ष की शुरुआत के साथ भगवा झंड...