बक्सर, नवम्बर 11 -- डर का माहौल घरों की खिड़कियां और दरवाजे तक बंद रखकर रहने को मजबूर नगर परिषद की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई डुमरांव, संवाद सूत्र। डुमरांव शहर में बंदरों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। मंगलवार की सुबह बंदरों के झुंड ने पुराना थाना गली में स्कूल जा रही एक बच्ची को काट जख्मी कर दिया। बच्ची सलोनी कुमारी है। वहीं साफाखाना रोड की अक्षयलाल गली मोहल्ले में एक 11 वर्षीय बच्चे अखिल कुमार को बंदरों ने जख्मी कर दिया। वह अपने छत पर खाना खा रहा था। परिजनों की मदद से उसे एक निजी क्लीनिक में पहुंचाया गया। वहीं गोला रोड, हरिजी के हाता, चौक रोड, जंगल बाजार सहित कई मोहल्लों में इन दिनों बंदरों के झुंड ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। रोज सुबह से ही दर्जनों बंदर घरों की छतों, गलियों और बिजली के तारों पर झूलते नजर आते हैं। कभ...