बक्सर, नवम्बर 14 -- परचम जदयू ने नये चेहरे को मैदान में उतारा, एनडीए के साथ स्वर्ण वोटों की गोलबंदी ने दिलाई जीत चार दशक बाद पिछले चुनाव में डुमरांव विधानसभा में लहराया था लाल झंडा महागठबंधन के एम-वाई के साथ ओबीसी वोट में बिखराव के कारण मिली हार 10 वें राउंड से जेदयू ने बढ़त बनानी शुरु कर दी थी 20 के चुनाव में माले ने सीट पर जमाया था कब्जा फोटो संख्या- 22, कैप्सन- शुक्रवार को मतगणना हॉल में जेडीयू प्रत्याशी राहुल सिंह को प्रमाण पत्र देते डुमरांव के एसडीओ राकेश कुमार। डुमरांव। हमारे प्रतिनिधि। चार दशक बाद 2020 के चुनाव में डुमरांव विधानसभा क्षेत्र में माले ने जीत का परचम लहराया था। 2025 के चुनाव में कांटे के संघर्ष के बाद जेडीयू के राहुल सिंह ने डुमरांव की सीट पर कब्जा जमाने में सफल रहे। 2020 के विधानसभा चुनाव में महागठबंधन का हिस्सा होने क...