बक्सर, अगस्त 16 -- मंत्रमुग्ध अतिथि भवन सभागार में देशभक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया गीत-संगीत की ऐसी समां बांधी की श्रोता झूमने पर मजबूर हो गये फोटो संख्या-23, कैप्सन- शुक्रवार की शाम डुमरांव अतिथि भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में संगीत प्रस्तुत करता कलाकार। डुमरांव, संवाद सूत्र। डुमरांव के अमर शहीदों की याद में शहीद दिवस की पूर्व संध्या पर शहीदों के नाम रहा। स्थानीय अतिथि भवन के सभागार में आयोजित देशभक्ति गीत-संगीत की ऐसी समां बंधी की श्रोता झूमने पर मजबूर हो गये। कार्यक्रम का उद्घाटन एसडीओ राकेश कुमार, एसडीपीओ पोलस्त कुमार, बीडीओ संदीप पांडेय, थानाध्यक्ष संजय सिन्हा और जिला पार्षद बंटी शाही ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम में अनुमंडल प्रशासन के साथ अमर सेनानियों के परिजन और अन्य गणमान्य मौजूद थे। कार्यक्रम...