बक्सर, मार्च 8 -- बोले अजीत सरकार खुद की अर्जित जमीन कब्जे में लेकर नहीं कर रही उपयोग भाजपा-जदयू की सरकार ने जमीन मामले में बनाया है दोहरा कानून बक्सर, निज संवाददाता। विधानसभा के प्रश्नोत्तर काल में शुक्रवार को डुमरांव विधायक डॉ अजीत कुशवाहा ने बिहार भू-हदबंदी अधिनियम के तहत सरकार द्वारा डुमरांव में अर्जित की गई जमीन पर जमींदारों के कब्जे का प्रश्न उठाया। कहा कि 1997 में ही सरकार ने गजट निर्गत कर बिहार भू-हदबंदी अधिनियम के तहत बक्सर जिले के मौजा भोजपुर कदीम में 65.95 एकड़ जमीन डुमरांव राज परिवार से अर्जित की गई है। परन्तु आज तक उसकी जमाबंदी रद्द नहीं की गई। जमाबंदी रद्द नहीं होने से राज परिवार के सदस्यों द्वारा कुछ हिस्सा बेच भी दिया गया है। शेष अर्जित जमीन के बड़े भू-भाग पर अभी भी रैयत का ही दखल-कब्जा है। बार-बार सवाल उठाने के बावजूद भी सर...