बक्सर, नवम्बर 25 -- परेशानी शहर से अस्पताल की दूरी अधिक होने से मरीजों को परेशानी डुमरांव पीएचसी को रात्रि 8 बजे तक खुला रखने की उठी मांग डुमरांव, निज संवाददाता। नगर स्थित एनएच-120 से लगभग 05 किलामीटर की दूरी पर स्थित अनुमंडलीय अस्पताल मरीजों के लिए परेशानी का सबब बन गया है। उनकी समस्या को देखते हुए डुमरांव पीएचसी को रात्रि 8 बजे तक खोला रखने की मांग उठने लगी है। इस विषय में जदयू के नगर अध्यक्ष अजयचंद्र लोदी ने स्थानीय विधायक राहुल कुमार सिंह से मांग किया है कि मरीजों को अनुमंडलीय अस्पताल जाने से होने वाली परेशानियों से निजात दिलाने के लिए रात्रि 8 बजे तक पीएचसी में सेवा बहाल करवाना सुनिश्चित किया जाय। पीएचसी में महिला व पुरूष मिलाकर कुल 06 डॉक्टर पदस्थापित हैं। इसकी ओपीडी सेवा सुबह 08 बजे से दोपहर 02 बजे तक मिलती है। उसके बाद उसमें ताला ...